जानकारी के अनुसार, मोहनपुर से बड़ा गांव की ओर जा रहे युवक व किशोरी पर दो युवकों ने हमला कर दिया। इस दौरान हमलावरों ने फायरिंग भी की, इस घटना में किशोरी को गोली लगी है, गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। किशोरी के साथ जा रहे हरेंद्र सिंह नामक युवक ने पुलिस को बताया है कि रास्ते में दो लोगों द्वारा उनके ऊपर हथियारों से हमला किया गया, जिसमें गोली लगने से किशोरी घायल हुई है।
ग्वालियर पुलिस द्वारा इस मामले में जांच की जा रही है। साथ ही किशोरी के साथी युवक हरेंद्र के कथन की सत्यता जांची जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी क्राइम मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि मामला अभी संदिग्ध है। परिस्थिति अनुसार मामले की विवेचना की जा रही है और मौके पर मिले सबूतों की जांच पड़ताल हो रही है। जांच के बाद ही पूरी हकीकत सामने आ पाएगी। खास बात यह है जो किशोरी गोली लगने से घायल हुई है, उसके अपहरण की एफआईआर टेकनपुर थाने में 9 मई को दर्ज कराई गई।