- पुरानी धान को नए बोरों में पैक करके बेचने की फिराक में था समिति प्रबंधक!
- प्रबंधक सहित चार पर एफआईआर दर्ज!
रीवा। जिले की सबसे बड़ी करहिया कृषि उपज मंडी में चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहाँ 2018 -19 की धान को नए बोरों में पैक करके फर्जी किसान के नाम पर बेचने की तैयारी थी। यह सारा कारनामा समिति प्रबंधक ने किया। बताया गया है कि वर्ष 2018 -19 में खरीदी गयी धान मंडी परिसर में ही रखी हुई थी। धान पूरी तरह सड़ चुकी थी लेकिन समिति प्रबंधक अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर मंडी में बेचने की तैयारी कर चुके थे। रीवा डीएम डॉ इलैयाराज टी को मामले की शिकायत पूर्व में ही मिल चुकी थी।

डीएम के निर्देश पर नागरिक आपूर्ति निगम और राजस्व की टीम ने छापेमारी की तो उनके होश उड़ गए। मौके पर नए बोरों में सड़ी हुई पुरानी धान भरी हुई थी और बाकायदा टैग भी चस्पा था। आरोपी प्रबंधक ने फर्जी किसान के नाम पर बिक्री का रजिस्ट्रेशन भी कराया था लेकिन प्रशासनिक चुस्ती ने मंशा पर पानी फेर दिया।

धान को बरामद कर कब्जे में लिया गया है और आरोपी प्रबंधक सहित चार लोगों पर एफआईआर दर्ज की गयी है। आरोपी फिलहाल फरार हैं।