Doodhpathri में खूबसूरत नजारों को देखते हुए खाएं मक्के की रोटी, सरसों का साग और पीजिये नून चाय

स्टोरी शेयर करें


यदि आप कश्मीर घूमने जा रहे हैं तो आपको बता दें कि यदि आप दूधपथरी घूमने नहीं गये तो आपकी यात्रा अधूरी ही मानी जायेगी। श्रीनगर से 45 किलोमीटर दूर लोकप्रिय पर्यटन स्थल दूधपथरी को दूर समझ कर अक्सर पर्यटक नजरअंदाज कर देते हैं लेकिन आप एक बार यहां आकर देखिये आपको लगेगा कि आपने यहां आने के लिए जो समय निकाला वह एकदम जायज था। यहां आपको खूबसूरत नजारे तो देखने को मिलेंगे ही साथ ही आपको यहां कश्मीर की स्पेशल नून चाय, मक्के की रोटियां और सरसों के साग का स्वाद भी चखने को मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: भारत में स्थिति पाक से अलग नहीं, BJP सरकार विपक्षी नेताओं को जेल में डाल रही : Mehbooba

मध्य कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल दूधपथरी में कश्मीरी महिलाएं पर्यटकों को जब गर्म-गर्म मक्के की रोटी और चाय परोसती हैं तो गुलाबी ठंड के बीच इसका सेवन आनंद से भर देता है। प्रभासाक्षी संवाददाता से बातचीत करते हुए महिला चाय विक्रेता ने बताया कि वे यहां पर्यटकों को तरह-तरह की चीजें देते हैं और कभी भी गुणवत्ता से समझौता नहीं करते। वहीं पर्यटकों ने भी प्रभासाक्षी से बातचीत में कहा कि सभी को यहां आना चाहिए और कश्मीर के मौसम और यहां के मेहमाननवाजी का आनंद लेना चाहिए।



स्टोरी शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Pin It on Pinterest

Advertisements