‘राहुल गांधी किस बात के लिए माफी मांगे?’, अशोक गहलोत बोले- संसद को चलने से रोक रही बीजेपी

स्टोरी शेयर करें


लोकतंत्र को लेकर लंदन में राहुल गांधी द्वारा दिए गय बयान पर बवाल जारी है। भाजपा इसको लेकर राहुल गांधी पर जबरदस्त तरीके से हमलावर है। सड़क से संसद तक यह मुद्दा गर्म है। संसद में इस मुद्दे पर भाजपा राहुल से माफी की मांग कर रही है। हालांकि, कांग्रेस की ओर से इससे इनकार किया जा रहा है। इन सब के बीच वरिष्ठ कांग्रेस नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया है। गहलोत ने कहा कि बीजेपी पहली पार्टी है जो संसद को चलने से रोक रही है। उन्होंने सवाल किया कि आखिर राहुल गांधी को किस बात के लिए माफी मांगनी चाहिए? पीएम मोदी ने जर्मनी और कोरिया में भारत के खिलाफ कई बातें कही हैं। किससे माफी मांगनी चाहिए? पूरी दुनिया देख रही है। 
 

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: ED-CBI की छापेमारी और Adani मामले पर Amit Shah ने तोड़ी चुप्पी

अशोक गहलोत ने कहा कि संसद शुरू होनी चाहिए, और चर्चा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र है और आपने लोकसभा में माइक्रोफोन बंद कर दिया? आज जिस तरह से देश तानाशाही का सामना कर रहा है, हर जगह स्थिति बहुत गंभीर है। गहलोत ने साफ तौर पर कहा कि वो(राहुल गांधी) माफी किस बात की मांगे? उनके पहले तो PM मोदी को माफी मांगनी चाहिए। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जब भी वो(राहुल गांधी) बोलना चाहते हैं उन्हें मौका दिया जाता है लेकिन संसद और भारत के बारे में झूठ फैलाना अच्छी बात नहीं है। उन्हें संसद में आकर सांसदों, स्पीकर और पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।
 

इसे भी पढ़ें: किसी और से नहीं तो Varun Gandhi से ही राष्ट्रभक्ति का पाठ पढ़ लें Rahul Gandhi

इससे पहले अपने एक बयान को लेकर संसद में जारी गतिरोध पर राहुल गांधी ने कहा कि देश में अगर लोकतंत्र बरकरार है तो उन्हें संसद में अपनी बात रखने का अवसर मिलना चाहिए क्योंकि उनके खिलाफ सरकार के चार मंत्रियों ने सदन के भीतर आरोप लगाए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यह भारतीय जनतंत्र के लिए एक इम्तहान भी होगा कि उन्हें भी चार मंत्रियों की तरह ही सदन में बोलने का पूरा अवसर मिलता है या फिर चुप होने के लिए कहा जाता है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि अडाणी समूह से जुड़े मामले से ध्यान भटकाने के लिए सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से संसद में पूरा तमाशा खड़ा किया गया है। 



स्टोरी शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Pin It on Pinterest

Advertisements
%d bloggers like this: