उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा लगातार बड़ा दावा करती है। खुद पार्टी के वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते दिखे। दरअसल, उत्तर प्रदेश पुलिस ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि छह साल के कार्यकाल में 10,713 मुठभेड़ों में 5,967 अपराधियों को पकड़ा गया, जबकि 1,708 अपराधी घायल हुए। इसी को लेकर रक्षा मंत्री ने कहा कि मैंने एक जगह पढ़ा कि अब तक यूपी में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 63 अपराधी मारे जा चुके हैं, यदि अपराधी पुलिस के साथ टकराने की कोशिश करते हैं तो ऐसे कदम उठाना स्वाभाविक है। जिस रफ्तार से सफाई का काम हो रहा है उससे लगता है कि सेंचुरी भी पूरी हो सकती है। उन्होंने कहा कि भय और अपराध के वातावरण से मुक्त होकर आज उत्तर प्रदेश की जनता वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का सपना पाल चुकी है। रोड मैप बन रहा है। काम भी साथ-साथ चल रहा है
लखनऊ में विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए राजनाथ ने कहा कि आज का यह अवसर इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि आज ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में छह वर्ष पूरे कर रहे है। वे प्रदेश के सबसे अधिक समय तक लगातार मुख्यमंत्री बने रहने का डॉ. संपूर्णानंद जी का रिकार्ड पहले ही तोड़ चुके है। उन्होंने कहा कि कानून एवं व्यवस्था के मुद्दे पर जिस तरह से योगीजी ने काम किया है उससे आप परिचित हैं। मैं किसी न्यूज पोर्टल पर देख रहा था। शीर्षक लगा था ‘अब तक 63’। पता चला कि पिछले छह वर्षों में उत्तर प्रदेश पुलिस ने 63 दुर्दान्त अपराधियों को समाप्त करने में कामयाबी हासिल की है। उन्होंने कहा कि आज लखनऊ समेत पूरा उत्तर प्रदेश विकास और कल्याणकारी योजनाओं का साक्षी बन रहा है।
वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि मेरा मानना है कि लखनऊ का इन्फ्रास्ट्रक्चर आज उस स्तर का बन चुका है कि यहां बड़े-बड़े नेशनल इंटरनेशनल इवेंट आयोजित किए जा सकें। अभी हाल में उत्तर प्रदेश सरकार ने यहां पर Global Investors Meet का सफलतापूर्वक आयोजन किया। 2020 में यहां एक भव्य Defence Expo भी आयोजित किया गया था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी यहां बैठे हैं। मैं उनसे यही कहूँगा कि आने वाले समय में, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अगले National Games या अन्य बड़े अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों की मेजबानी करने का दावा किया जाना चाहिए।