Lucknow में बोले राजनाथ, CM योगी ने UP की क़ानून-व्यवस्था को किया चुस्त-दुरुस्त, रिकॉर्ड तोड़ हो रहा निवेश

स्टोरी शेयर करें


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ में हैं। लखनऊ में उन्होंने होली मिलन समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत त्योहारों का देश है। हम उत्सवप्रिय लोग हैं। हर पखवाड़े एक त्योहार पड़ ही जाता है जो एक नई ऊर्जा का संचार कर जाता है। उन्होंने कहा कि हमारे यहाँ मनाए जाने वाले त्योहार आपसी स्नेह और सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देते है। प्रेमपूर्वक और सद्भाव के साथ रहने के लिए प्रेरणा देते है। उन्होंने कहा कि होली सिर्फ रंगों और मिठाइयों का उत्सव नहीं है। यह राधा और कृष्ण के दिव्य प्रेम की कहानी है। यह विष्णु अवतार नरसिंह, विष्णु भक्त प्रह्लाद और अहम के प्रतीक हिरण्यकश्यप की भी याद दिलाती है। यह बताती है कि आप कितने भी बड़े क्यों न हो जाएं, अभिमान विनाश का कारण बनता है। 
 

इसे भी पढ़ें: भारत की बढ़ेगी ताकत, ATAGS से ब्रह्मोस तक देसी हथियार खरीदेगी सेना, 70 हजार करोड़ के प्रस्ताव को मंजूरी

राजनाथ सिंह ने कहा कि आज हर जगह उत्तर प्रदेश में बहुत से निवेश आने की बात हो रही है। हम जानते हैं कि यूपी सरकार को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से लगभग 35 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आज भारत में रिकॉर्ड तोड़ विदेशी निवेश हो रहा है। आपने अखबार में पढ़ा होगा कि ऐपल की नई फैक्ट्री कर्नाटक में बन रही है। पहले चीन में एप्पल करती थी ये काम अब भारत में करेगी। उन्होंने कहा कि विकास की पहली शर्त होती है क़ानून-व्यवस्था का चुस्त-दुरुस्त होना। योगीजी ने उत्तर प्रदेश में यह काम बखूबी किया है। उन्होंने कहा कि किसी भी देश की अर्थव्यवस्था इस बात पर निर्भर करती है कि वहां शांति व्यवस्था कैसी है और वहां की बैंकिंग व्यवस्था कितनी सुदृढ़ है। देश की अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए अच्छा बैंकिंग सिस्टम उसकी रीढ़ होता है। 
 

इसे भी पढ़ें: Parliament Diary: संसद में आज भी नहीं हो सका काम, जारी रहा सत्ता पक्ष और विपक्ष का हंगामा

रक्षा मंत्री ने कहा कि एक समय था जब Crony Capitalism को इस कदर बढ़ावा मिला कि एक फोन कर देने भर से लोगों को करोड़ों का लोन दिया जाने लगा। बाद में उन लोन्स की रिकवरी होनी भी मुश्किल हो गई, नरेंद्र मोदी ने उस तरह की ‘फोन बैंकिंग’ बदं कर दी है। उन्होंने कहा कि बैंकिंग व्यवस्था को मजबूत करने के लिए हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो सुधार किए उसका ही परिणाम है कि आज लोगों का बैंकिंग सिस्टम पर पहले से भी भरोसा मजबूत हुआ है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों देश किस तरह के संकट से जूझ रहे हैं, बताने की ज़रूरत नहीं है। आजकल तो पाकिस्तान में भी इस तरह की बात होने लगी है कि हमारे पास भी मोदीजी जैसा प्रधानमंत्री होना चाहिए। 



स्टोरी शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Pin It on Pinterest

Advertisements
%d bloggers like this: