Delhi में युवक ने काटा पहले अपना गला, फिर पुलिस की गन से बाजार में की फायरिंग, वायरल वीडियो कर देगा हैरान

स्टोरी शेयर करें


दिल्ली के मानसरोवर पार्क इलाके में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने सरे बाजार में अपना गला चाकू की नोक से काट लिया। इसके बाद सरेआम लोगों के बीच दौड़ता रहा। इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस जब घटना स्थल पर पहुंची और युवक को पकड़ने की कोशिश की तो युवक ने पुलिस की सर्विरस रिवॉल्वर छीनकर उससे फायरिंग की और उसे हवा में लहराने लगा।
 
जानकारी के मुताबिक इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति के गले से खून निकलता दिख रहा है। हाथ में बंदूक और चाकू लेकर व्यक्ति बाजार में लोगों के बीच दौड़ लगाता दिख रहा है। बाजार में इस घटना के होने से आस पास के लोग बेहद भयभीत नजर आ रहे है। इसके बाद पुलिस ने इस व्यक्ति को काबू में किया और उसके हाथ से रिवॉल्वर छीनी है।
 
व्यक्ति ने काटा अपना गला
सामने आए सीसीटीवी वीडियो में दिख रहा है कि व्यक्ति ने अपना चाकू से गला काटा। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची मगर सारा मामला उलटा पड़ गया। पुलिस के मुताबिक घटना 16 मार्च की है जब पुलिस थाने में शाम 6.40 के आसपास पीसीआई पर कॉल आई जिसमें बताया गया कि किसी व्यक्ति ने अपना गला चाकू से काट लिया है। पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची मगर मामला सुलझने की जगह उलझ गया।
 
आरोपी ने की फायरिंग
आरोपी ने पुलिस ने व्यक्ति को काबू में करने की कोशिश की। मगर इस दौरान आरोपी व्यक्ति ने एक पुलिसकर्मी की पिस्तौल छीन ली। इसके बाद पुलिसकर्मी की सर्विस रिवॉल्वर से व्यक्ति ने राउंड गोली भी चलाई। इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पिस्टल भी पुलिस ने बरामद कर ली है। पुलिस ने उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 394, 397, 186, 353 और आर्म्स ऐक्ट की धारा 27 के तहत केस दर्ज किया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी का पत्नी से अलगाव हो गया है जिसके बाद से वो तनाव में है। आरोपी की पहचान कृष्ण शेरवाल के तौर पर हुई है। उसने चाकू से अपना गला काट लिया था। इसका अब अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।





स्टोरी शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Pin It on Pinterest

Advertisements