Mani Shankar Aiyar का विवादित बयान, धर्म, भाषा और जाति के आधार देश को ‘टुकड़े-टुकड़े’ कर रहे ‘संघ परिवार’ के लोग

स्टोरी शेयर करें


अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर ने एक बार फिर से संघ परिवार को लेकर विवादित बयान दे दिया है। मणिशंकर अय्यर ने साफ तौर पर कहा है कि संघ परिवार देश को टुकड़े-टुकड़े कर रहा है। अपने बयान में मणिशंकर अय्यर ने कहा कि यह ‘संघ परिवार’ के लोग हैं जो भारत को धर्म, भाषा और जाति के आधार पर ‘टुकड़े-टुकड़े’ में विभाजित कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा इसके खिलाफ है। कांग्रेस नेता ने कहा कि हमें देश को तोड़ने की कोशिशों के खिलाफ लड़ना होगा। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि भारत टूटा हुआ है और ऐसे में आप राहुल गांधी के इस यात्रा का मकसद समझ सकते हैं। 
 

इसे भी पढ़ें: Congress foundation day: खरगे ने किया ध्वजारोहण, कहा- कांग्रेस ने हमेशा भारत के लोगों की भलाई और प्रगति के लिए काम किया

अय्यर ने कहा कि संघ परिवार के इस काम के खिलाफ ही भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है। यह इस समय की आवश्यकता भी है। हम इसकी जरूरत महसूस करते हैं। उन्होंने कहा कि देश को तोड़ने का बहुत प्रयास हुआ है और इसके खिलाफ हम सब को लड़ना है। आपको भी लड़ना है, हमें भी लड़ना है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस यात्रा के खत्म होने के बाद ही हम राजनीति को लेकर बात करेंगे। आपको बता दें कि कांग्रेस की ओर से भारत छोड़ो यात्रा निकाली जा रही है जिसकी शुरुआत 7 सितंबर को कन्याकुमारी से हुई थी। फिलहाल ये यात्रा दिल्ली में है। इस यात्रा का नेतृत्व राहुल गांधी कर रहे हैं। भाजपा पर निशाना साधते हुए वह लगातार कह रहे हैं कि भाजपा और आरएसएस के लोग देश में नफरत फैला रहे हैं। 
 

इसे भी पढ़ें: तृणमूल कांग्रेस नेता अनुब्रत मंडल को हत्या की कोशिश मामले में जमानत मिली

नागपुर से पूछकर नहीं करेंगे राहुल की तारीफ: सलमान खुर्शीद
वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से करने के अपने बयान पर भाजपा के एतराज के बीच कहा कि वह नागपुर (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) से पूछ कर अपने नेता की तारीफ नहीं करेंगे। खुर्शीद ने राहुल की तुलना भगवान राम से करने को लेकर भाजपा द्वारा की जा रही आलोचना के बारे में पूछे जाने पर संघ पर निशाना साधते हुए कहा, मैं नागपुर से पूछ कर अपनी शब्दावली नहीं बदलूंगा। नागपुर इस देश का संचालन नहीं कर सकता। उन्होंने अपने बयान पर कहा, कोई इंसान जब बहुत ऊंचाई पर पहुंचता है तो उसे क्या कहूंगा, वह भगवान समान ही माना जाएगा। भाजपा बहस कर इसे विवादित न बनाए।





स्टोरी शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Pin It on Pinterest

Advertisements
%d bloggers like this: