केंद्र में मोदी राज के नौ साल पर Congress ने पूछे सवाल तो BJP ने गिनाईं ढेरों उपलब्धियाँ

स्टोरी शेयर करें


प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी को देश की कमान संभाले नौ वर्ष हो गये। इन नौ वर्षों में भारत ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की, शासन तंत्र चुस्त दुरुस्त हुआ, भ्रष्टाचार और आतंकवाद पर करारा प्रहार हुआ, सरकारी योजनाओं का लाभार्थी वर्ग बढ़ा और योजनाओं का पारदर्शी तरीके से क्रियान्वयन भी किया गया। इसके अलावा देश ने महामारी का कुशलता से सामना किया और भारत की अर्थव्यवस्था को दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में कामयाबी हासिल की। इसे सिर्फ मोदी सरकार की नहीं बल्कि ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ सिद्धांत की सफलता भी माना जायेगा। हम आपको यह भी बता दें कि 2014 में शानदार चुनावी जीत के बाद नरेन्द्र मोदी ने आज ही के दिन देश के प्रधानमंत्री के तौर पर तो शपथ ली ही थी साथ ही 2019 में नरेन्द्र मोदी ने जब लगातार दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री का पद संभाला था तब भी 26 मई की तारीख का एक खास महत्व था। दरअसल 26 मई 2019 को ही राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई थी कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 30 मई को नरेन्द्र मोदी को राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।
कांग्रेस ने लगाये गंभीर आरोप
बहरहाल, एक ओर जहां भाजपा मोदी सरकार की उपलब्धियों का बखान कर रही है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस आरोपों की झड़ी लगा रही है। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के नौ साल पूरे होने पर महंगाई, बेरोजगारी एवं कुछ अन्य विषयों पर उससे नौ सवाल पूछे और कहा कि ‘प्रधानमंत्री ने अपने वादों को पूरा नहीं करके देश के साथ जो विश्वासघात किया है’ उसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। मुख्य विपक्षी दल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने जो वादे किये थे, वह काल्पनिक थे और कोई वादा पूरा नहीं हुआ। कांग्रेस ने ‘नौ साल, नौ सवाल’ शीर्षक से एक पुस्तिका भी जारी की और कहा कि 26 मई को प्रधानमंत्री मोदी को ‘माफी दिवस’ के रूप मनाना चाहिए।
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने संवाददाताओं से कहा, “नौ साल बाद आज कांग्रेस नौ सवाल पूछ रही है। राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान ये सवाल पूछे थे, लेकिन प्रधानमंत्री और सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं आया।” उन्होंने सवाल किया, “प्रधानमंत्री जी, ऐसा क्यों है कि महंगाई और बेरोजगारी आसमान छू रही हैं? आर्थिक विषमता क्यों बढ़ रही है? ऐसा क्यों है कि किसानों की आय दोगुनी क्यों नहीं हुई, किसानों के साथ किये गए वादे पूरे क्यों नहीं हुए, एमएसपी की कानूनी गारंटी क्यों नहीं दी गई?” रमेश ने यह भी पूछा, “अडाणी को फायदा पहुंचाने के लिए, एसबीआई और एलआईसी में जमा लोगों की खून-पसीने की कमाई का क्यों इस समूह में निवेश किया गया, अडाणी समूह की फर्जी कंपनियों में जमा 20 हजार करोड़ रुपये किसके हैं?” उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री जी, आपने चीन को लाल आंख दिखाने की बात करने के बावजूद चीन को क्लीन चिट क्यों दी? चुनावी फायदे के लिए, राजनीतिक फायदे के लिए डर का माहौल क्यों पैदा किया जा रहा है?” रमेश ने कहा, “ऐसा क्यों है कि आप महिलाओं, दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार को लेकर चुप रहते हैं, जाति आधारित जनगणना पर चुप्पी क्यों है?” कांग्रेस महासचिव ने सवाल किया, “ऐसा क्यों है कि विपक्षी नेताओं के खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई की जा रही है और विपक्ष शासित सरकारों को अस्थिर करने का प्रयास किया जा रहा है? क्या ऐसा नहीं है कि कुप्रबंधन से 40 लाख लोगों की मौत हुई और प्रभावित परिवारों को मुआवजा क्यों नहीं दिया गया?” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को इन सवालों पर चुप्पी तोड़नी चाहिए।

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रपति संसद भवन का उद्घाटन करतीं तब विपक्ष किसी और बहाने से विरोध करता

कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा, ”आज का दिन प्रधानमंत्री को माफी दिवस के तौर पर मनाना चाहिए। सभी देशवासियों से प्रधानमंत्री को माफी मांगना चाहिए क्योंकि भारत के लोगों के साथ विश्वासघात हुआ है।” खेड़ा ने कहा, “उन्होंने जो बातें कीं और वादे किये, वह सभी काल्पनिक थे।’
राहुल गांधी की प्रतिक्रिया
इसके अलावा, राहुल गांधी ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के नौ साल पूरे होने के मौके पर आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री को महंगाई, नफ़रत और बेरोज़गारी जैसी नाकामियों की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। उन्होंने यह दावा भी किया कि भारतीय जनता पार्टी ने ‘झूठे वादों और जनता की दुर्दशा’ पर नौ साल की इमारत खड़ी है। राहुल गांधी ने कांग्रेस की ओर से सरकार से पूछे गए नौ सवालों की फेहरिस्त साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘झूठे वादों और जनता की दुर्दशा पर भाजपा ने खड़ी की 9 साल की इमारत! महंगाई, नफ़रत और बेरोज़गारी- प्रधानमंत्री जी, अपनी इन नाकामियों की लीजिए ज़िम्मेदारी!’’
भाजपा का पलटवार
दूसरी ओर भाजपा ने मोदी सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तेजी से आगे बढ़ रहा है। पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस के आरोपों को भी खारिज किया। भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के सत्ता में नौ साल पूरे होने पर कांग्रेस की ओर से उठाए गए सवालों को ‘झूठ का बड़ा पुलिंदा’ करार दिया और उसकी आलोचनाओं को खारिज करते हुए दावा किया कि आज विकास के हर क्षेत्र में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है।
रविशंकर प्रसाद ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी के द्वारा मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर नौ सवाल पूछे गए हैं। पहले तो मन में विचार आया कि इसे नजरअंदाज किया जाए, लेकिन वह झूठ का इतना बड़ा पुलिंदा है कि चीजें स्पष्ट करना जरूरी था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी के द्वारा जो सवाल किए गए हैं, वो सवाल नहीं हैं, बल्कि कांग्रेस पार्टी की खीझ को दर्शाते हैं, जो नरेन्द्र मोदी के खिलाफ नफरत से उपजे हैं।’’ उन्होंने कहा कि जिस कोरोना महामारी के प्रबंधन को लेकर भारत की दुनिया भर में सराहना हुई, उस पर सवाल उठाना ‘बेशर्मी की पराकाष्ठा’ है। उन्होंने कहा, ‘‘आप आलोचना कीजिए, लेकिन आलोचना में आप देश के अंदर के संकल्प को कमजोर मत कीजिए, यह बहुत बड़ा अपमान है… उन लाखों सेवा कर्मियों का, डॉक्टर, नर्स, सफाई कर्मचारी, एम्बुलेंस चलाने वालों का…, जिन्होंने कोविड काल में देश को बचाने की कोशिश की।’’ प्रसाद ने कहा कि आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है, आज 16 हजार करोड़ रुपये के रक्षा उत्पादों का निर्यात हो रहा है और मोबाइल विनिर्माण में भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक देश बन गया है। उन्होंने कहा, ‘‘भारत में डिजिटल पेमेंट का आंकड़ा 10 बिलियन डॉलर का है। चाहे डिजिटल इंडिया हो, डिजिटल पेमेंट हो, जीएसटी, मोबाइल विनिर्माण, सड़कें, हवाई अड्डे, बिजली, किसानों की बात हो, राष्ट्रीय राजमार्ग की बात हो, स्टार्टअप इंडिया की बात हो, आज विकास के हर क्षेत्र में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। अगर ये सब कांग्रेस को नहीं दिखता है, तो कोई क्या कर सकता है।’’ कांग्रेस की ओर से भ्रष्टाचार पर उठाए गए सवाल पर प्रसाद ने कहा कि यह वही कांग्रेस है, जिसके शासनकाल में 2जी, राष्ट्रमंडल, आदर्श, बोफोर्स, अंतरिक्ष, हेलिकॉप्टर घोटाले जैसे… कितने बड़े-बड़े घोटाले हुए।’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘कांग्रेस ने अपने लिए 4 सी ग्रेडिंग चुनी है- यानी कट, कमीशन, करप्शन और कांग्रेस। यही है कांग्रेस।’’



स्टोरी शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Pin It on Pinterest

Advertisements