9 Years of Modi Govt: कांग्रेस के 9 सवाल पर भाजपा का पलटवार, रविशंकर प्रसाद बोले- यह बेशर्मी की पराकाष्ठा है

स्टोरी शेयर करें


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार के 9 साल पूरे हो गए हैं। हालांकि, इसपर राजनीति भी लगातार जारी है। जहां भाजपा मोदी सरकार की उपलब्धियां गिना रही हौ तो वहीं, कांग्रेस सवाल खड़े कर रही है। आज कांग्रेस की ओर से नरेंद्र मोदी से 9 सवाल पूछे गए। अप इसी पर भाजपा की ओर से कांग्रेस पर पलटवार किया गया है। भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पार्टी की ओर से मोर्चा संभाला। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के द्वारा नरेन्द्र मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर शायद 9 सवाल पूछे गए हैं, लेकिन वो झूठ का बड़ा पुलिंदा है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि ये कांग्रेस की बेशर्मी की पराकाष्ठा है।  
 

इसे भी पढ़ें: 9 Years of Modi Govt: UP में भाजपा का मेगा प्लान, 30 मई से चलाएगी जनसंपर्क अभियान, मैदान में उतरेंगे दिग्गज

भाजपा नेता ने कहा कि आप आलोचना कीजिए, लेकिन आलोचना में आप देश के अंदर के संकल्प को कमजोर मत कीजिए, यह बहुत बड़ा अपमान है… उन लाखों सेवा कर्मियों का, डॉक्टर, नर्सेस, सफाई कर्मचारी, एम्बुलेंस चलाने वालों का… जिन्होंने कोविड काल में देश को बचाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि आज भारत, दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। आज 16 हजार करोड़ रुपये का डिफेंस एक्सपोर्ट हो रहा है। प्रसाद ने कहा कि भारत मोबाइल मैन्यूफेक्चरिंग में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मैन्यूफेक्चरर बन गया है। उन्होंने कहा कि भारत में डिजिटल पेमेंट का आंकड़ा 10 बिलियन डॉलर का है। 
 

इसे भी पढ़ें: 9 Years of Modi Sarkar: स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार 2014 से 2023 तक कितना बदला देश, काम और कमालों से जानें क्या हम ‘अच्छे दिन’ के करीब हैं?

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि चाहे डिजिटल इंडिया हो, डिजिटल पेमेंट हो, जीएसटी, मोबाइल मैन्यूफेक्चरिंग, सड़कें, एयरपोर्ट, बिजली, किसानों की बात हो, नेशनल हाईवे की बात हो, स्टार्टअप इंडिया की बात हो, आज विकास के हर क्षेत्र में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर ये सब कांग्रेस को नहीं दिखता है, तो कोई क्या कर सकता है। अपना हमला जारी रखते हुए प्रसाद ने कहा कि “हम ‘पंचतत्व’ के बारे में बात करते हैं … कांग्रेस पार्टी के सहयोगियों ने ‘पंचतत्व’ के सभी पांच तत्वों में भ्रष्टाचार किया – राष्ट्रमंडल खेल घोटाला, कोयला घोटाला, 2 जी घोटाला, हेलीकाप्टर और पनडुब्बी घोटाला। 



स्टोरी शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Pin It on Pinterest

Advertisements
%d bloggers like this: