इस बार एक्ट्रेस ने बिजली के तारों का इस्तेमाल कर ड्रेस बनाई है। एक्ट्रेस ने कुछ देर पहले ही इंस्टाग्राम पर अपना ये नया लुक फैंस के साथ शेयर किया है। साझा किए गए इस वीडियो में उर्फी वायर यानी तार से बने आउटफिट में नजर आ रही हैं। इस बार उर्फी ने अपनी सुपर सिजलिंग ड्रेस ब्लू कलर के बिजली के तारों से बनाई है।
वीडियो शेयर कर उर्फी ने लिखा, ‘हां ये तार है। साथ ही किसी तार को नहीं काटा है। मुझे लगता है कि ये बॉम्ब जैसा लग रहा है। मैं अब बाकी रंगो का भी इस्तेमाल करूंगी। मेरे लिए फैशन मतलब एक्सपैरिमेंट, कुछ अलग करना और स्टेटमेंट बनाना है।’
इस वीडियो को अब तक 29 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। उर्फी के इस नए लुक को कुछ लोग बेहद पसंद कर रहे हैं तो कई लोग काफी मजाकिया कमेंट्स भी कर रहे हैं। उर्फी का वीडियो कुछ ही मिनटों में सोशल मीडिया पर छा गया है।
एक यूजर ने लिखा है,’तुम्हारे जज्बे को सलाम।’ दूसरे ने लिखा,’आप बॉम्ब लग रही हो।’
वहीं, एक अन्य ने उर्फी को देसी लेडी गागा तक बता दिया है।
एक यूजर ने लिखा- She is fire
एक और यूजर ने लिखा-Switch chalu kar re
वहीं एक ने लिखा है कि -तुमलोग देश के लिए कलंक हो। तुमलोग दिखाना क्या चाहते हो। तुमलोग फेमस होने के लिए इज्जत को भी बेच सकते हो।
ये पहली बार नहीं है जब उर्फी ने ऐसा प्रयोग किया हो। इससे पहले भी वो फूल, बोरे से ड्रेस बना चुकी हैं।