सलमान ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है और फिल्म से उनका पहला लुक भी रिलीज हो गया है। इस लुक में सलमान खान जिस अवतार में नजर आ रहे हैं वो काफी दिलचस्प लग रहा है। हालांकि इसमें सलमान का चेहरा पूरा नजर नहीं आ रहा है, लेकिन उनके लंबे बालों को देखकर आपको तेरे नाम के राधे भैय्या की याद जरूर आएगी।
तेरे नाम की तरह ही इस फोटो में उनका ब्रेसलेट भी नजर आ रहा है। ब्लैक डेनेम जैकेट में वह ऐक्शन मोड में दिख रहे हैं। फैंस पोस्टर देखकर काफी एक्साइटेड हो गए हैं।
पोस्टर शेयर कर भाईजान ने लिखा ‘नई फिल्म की शूटिंग शुरू।’ पोस्टर को देखकर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म में सलमान खूब एक्शन करते नजर आएंगे। फैंस से लेकर सेलेब्स तक इस पोस्टर पर प्यार बरसा रहे हैं। रितेश देशमुख ने भी सलमान का पोस्टर शेयर कर लिखा है, ‘भाऊ’।
हालांकि, इस फोटो के साथ उन्होंने फिल्म का जिक्र नहीं किया। मगर उनके प्रशंसक कयास लगा रहे हैं कि यह सल्लू का ‘कभी ईद कभी दिवाली’ का लुक हो सकता है।
बता दें कि फिलहाल सलमान खान मुंबई में शूटिंग कर रहे हैं। एक दिन पहले पूजा हेगड़े ने भी तस्वीर शेयर कर इस बारे में पुष्टि की थी।
यह भी पढ़े- पिता की मौत से संजय लीला भंसाली को मिला था फिल्म का आइडिया, शूटिंग के दौरान अरेस्ट हुआ था प्रोड्यूसर
फरहाज सामजी के निर्देशन में बन रही कभी ईद कभी दिवाली में सलमान और पूजा के अलावा आयुष शर्मा भी हैं। आयुष शर्मा के साथ उनकी आखिरी फिल्म अंतिम में भी वह लंबे बाल में सिख के रोल में नजर आए थे। इस फिल्म के जरिए बिग बॉस फेम शहनाज गिल बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं।