नई दिल्ली. अब एक भारतीय क्रिप्टो एक्सचेंज ने अपने कई यूजर्स के लिए क्रिप्टो डिपॉजिट और विदड्रॉल पर रोक लगा दी है. इसी हफ्ते सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में यह बात कही गई है. इसका कारण कुछ कम्पलायंसेज (नियमों को लागू करने की प्रक्रिया), जोखिम और मॉनिटरिंग बताए गए हैं.
लाइव मिंट की एक खबर के अनुसार, उक्त पोस्ट में कहा गया है कि रुपये जमा करने और निकासी को बेहतर बनाने की आवश्यकताओं के मद्देनजर CoinDCX अपने अनुपालन (Compliance) और रिस्क फ्रेमवर्क को मजबूत कर रहा है.
ये भी पढ़ें – शेयर बाजार, सोना-चांदी समेत बिजनेस जगत की तमाम बड़ी खबरें
कंपनी ने कहा- 6 महीने से जारी है प्रक्रिया
इस पोस्ट में यह भी लिखा गया है, “पिछले 6 महीनों में केवाईसी कवरेज में सुधार, क्रिप्टो डिपॉजिट और विदड्रॉल के लिए रिस्क फ्रेमवर्क को बेहतर करने, और कॉइनफर्म, सॉलिडस लैब्स, साइनजी, डिजिलॉकर इत्यादि जैसे मॉनिटरिंग टूल्स के साथ जोड़ने जैसी कई चीजें अलग-अलग चरणों में की गई हैं. पिछले एक महीने में हम धीरे-धीरे कई उपयोगकर्ताओं के लिए क्रिप्टो डिपॉजिट और विदड्रॉल को प्रतिबंधित कर रहे हैं.”
निवेशकों के लिए KYC जरूरी
CoinDCX ने कहा है कि हर यूजर को प्लेटफॉर्म पर अपना केवाईसी पूरा करना होगा. क्रिप्टो डिपॉजिट और विदड्रॉल सभी के लिए अपने-आप डिसेबल रहेगा. क्रिप्टो डिपॉजिट और विदड्रॉल करने के लिए इस प्रक्रिया का पालन करना होगा. इस बारे में अगले 14 दिनों के अंदर पॉलिसी जारी कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें – क्रिप्टोकरेंसी मार्केट अपडेट: सभी करेंसीज़ में दिखा उछाल, पॉलिगॉन 2 दिनों में 40 फीसदी उठा
कंपनी ने अपने ब्लॉग में लिखा है, “क्रिप्टोकरेंसी जमा के लिए, सभी वॉलेट में पुराने एड्रेस अभी भी सक्रिय हैं और फंड रिसीव कर सकते हैं. हम इसे बंद करने की प्रक्रिया में हैं. INR जमा और निकासी सामान्य रूप से कार्य करना जारी रखेंगे. यूजर हमेशा की तरह INR के जरिए धन जमा कर सकते हैं या निकाल सकते हैं.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crypto, Cryptocurrency
FIRST PUBLISHED : June 24, 2022, 12:47 IST