नई दिल्ली. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने उत्तर प्रदेश और हरियाणा राज्यों का ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए बड़ा फैसला लिया है. उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) ने रेलयात्रियों की सुविधा हेतु गोरखपुर-हिसार-गोरखपुर गोरखधाम एक्सप्रेस रेलसेवा (Gorakhpur-Hisar-Gorakhpur Gorakhdham Express) को कलानौर कलां स्टेशन (Kalanaur Kalan Station) पर ठहराव देने का निर्णय लिया है. हरियाणा के इस स्टेशन पर ठहराव मिलने से बड़ी संख्या में यात्रियों को रेल आवागमन का बड़ा फायदा मिल सकेगा.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुताबिक रेल यात्रियों की सुविधा हेतु गोरखपुर-हिसार-गोरखपुर गोरखधाम एक्सप्रेस रेलसेवा का कलानौर कलां स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है. ट्रेन संख्या 12555, गोरखपुर-हिसार गोरखधाम एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 23 जून से कलानौर कलां स्टेशन पर 08.07 बजे आगमन एवं 08.09 बजे प्रस्थान करेगी.
Indian Railways: रेलयात्री ध्यान दें, हैदराबाद-जयपुर के बीच चलेगी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, नोट कर लें टाइमटेबल
इसी प्रकार ट्रेन संख्या 12556, हिसार-गोरखपुर गोरखधाम एक्सप्रेस दिनांक 24 जून से कलानौर कलां स्टेशन पर 18.34 बजे आगमन एवं 18.36 बजे प्रस्थान करेगी. इस ट्रेन को ठहराव छः माह के लिए दिया जा रहा है, जिसे समीक्षा पश्चात आगे बढ़ाया भी जा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Irctc, North Western Railway
FIRST PUBLISHED : June 23, 2022, 18:46 IST