नई दिल्ली. दलाल स्ट्रीट में उठापटक थमने का नाम नहीं ले रही है. एक ओर जहां डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) और छोटे निवेशक लगातार लगातार खरीदारी कर मार्केट को संभालने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) की बिकवाली जारी है. हालिया बिकवाली से निफ्टी 50 (NIFTY 50) की वैल्यू में 7 फीसदी से अधिक गिरावट आई है. इस दौरान बिग बुल राकेश झुनझुनवाला ही नहीं, बल्कि अन्य दिग्गज निवेशकों के पोर्टफोलियो में शामिल कुछ शेयरों के दाम में 10 फीसदी या उससे अधिक की गिरावट आई है.
गिरावट के इस दौर में स्थिति यह है कि कुछ शेयरों की की वैल्यू महज 3 महीने में एक चौथाई घट गया है. चिंता की बात यह है कि बाजार पिछले कुछ हफ्तों से बेयर टेरीटरी को छूने के करीब है. यहां तक कि 17 जून तक 6 दिनों की बिकवाली में निफ्टी 50 इंडेक्स में करीब 1,200 पॉइंट की गिरावट आई है. टाइटन, टाटा मोटर्स, ट्रेंट, क्वेस और रेडिको खेतान जैसे शेयरों में भारी गिरावट आई है.
ये भी पढ़ें- विदेशी निवेशकों की बेरुखी, पी-नोट के जरिए निवेश मई में घटकर 86,706 करोड़ पर आया
इनमें भारी गिरावट
बिग बुल राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल टाइटन के शेयर पिछले 3 महीने में 19.6 फीसदी गिर चुके हैं. वहीं, टाटा मोटर्स में 8.2 फीसदी, स्टार हेल्थ में 8.9 फीसदी, वीएसटी इंडस्ट्रीज में 3.3 फीसदी की गिरावट आई है. इस अवधि में इंडिया सीमेंट में 26.6 फीसदी, आईडीएफसी में 29.2 फीसदी, क्वेस कॉर्प में 27.9 फीसदी, रेडिको खेतान में 16.9 फीसदी और इंटलेक्ट डिजाइन में 23.4 फीसदी की कमजोरी आई है.
इतने शेयर बिग बुल के पास
पिछले 6 सत्रों की बात करें, तो टाइटन, टाटा मोटर्स और स्टार हेल्थ में 11.5 फीसदी तक की गिरावट आई है. मार्च 2022 के अंत में, राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन में 5.05 फीसदी और स्टार हेल्थ में 11.29 फीसदी हिस्सेदारी थी. वहीं, टाटा मोटर्स में 1.21 फीसदी हिस्सेदारी थी. सवाल उठता है कि ऐसे समय में क्या निवेशकों को इन शेयरों में निवेश करना चाहिए? तो, आइए जानते हैं, इन शेयरों पर ब्रोकरेज की अब रेटिंग्स क्या है?
ये भी पढ़ें- Share Market: उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स 443 अंक भागा, 15,550 के पार बंद हुआ निफ्टी
टाइटन
Geojit ने टाइटन शेयर पर होल्ड रेटिंग देकर 2,330 रुपये का लक्ष्य दिया है. वहीं, मोतीलाल ओसवाल ने इसे खरीदारी की रेटिंग देकर 2900 रुपये का टारगेट दिया है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने टाइटन पर बिकवाली की रेटिंग देकर इसका लक्ष्य घटाकर 1750 रुपये तय किया है.
टाटा मोटर्स
मोतीलाल ओसवाल ने टाटा मोटर्स पर खरीदारी की रेटिंग देकर 485 रुपये का लक्ष्य दिया है. वहीं, प्रभुदास लीलाधर ने इस पर खरीदारी की रेटिंग देकर 372 रुपये का टारगेट दिया है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने टाटा मोटर्स पर रिड्यूस रेटिंग देकर इसका लक्ष्य 398 रुपये तय किया है.
स्टार हेल्थ
आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने इस स्टॉक पर बाय रेटिंग देकर 825 रुपये का लक्ष्य दिया है. वहीं, मोतीलाल ओसवाल ने इस पर खरीदारी की रेटिंग देकर 840 रुपये का टारगेट दिया है.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउस की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें पैसा लगाना चाहते हैं, तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श लें. आपके किसी भी तरह के लाभ या हानि के लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Business news in hindi, Share market, Tata Motors
FIRST PUBLISHED : June 23, 2022, 21:25 IST