नई दिल्ली. अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी टेस्ला (Tesla) ने भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कारों की लॉन्चिंग को फिलहाल टाल दिया है. सरकार के साथ इंपोर्ट ड्यूटी पर बात नहीं बनने पर कंपनी ने यह फैसला लिया है. सरकारी अधिकारियों और टेस्ला के बीच करीब एक साल से इस मुद्दे पर बातचीत आगे नहीं बढ़ रही थी, जिसके बाद टेस्ला ने फिलहाल लॉन्चिंग टालने का फैसला लिया है.
मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर न्यूज एजेंसी रॉयटर के हवाले से प्रकाशित एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. रॉयटर्स ने तीन सूत्रों के हवाले से कहा है कि टेस्ला चाहती थी कि चीन और अमेरिका में बनी उसकी कारों को भारत सरकार कम इंपोर्ट के साथ भारत में बेचने की इजाजत कंपनी को दे. वहीं भारत सरकार चाहती है कि इंपोर्ट टैक्स में कटौती से पहले टेस्ला भारत में ही मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाकर अपनी कारों का प्रोडक्शन भारत में करने का वादा करे.
ये भी पढ़ें : Volkswagen की इस कार में अब मिलेगा ज्यादा माइलेज, कंपनी ने जोड़ी नई तकनीक
100 फीसदी लगती है इंपोर्ट ड्यूटी
विदेशों से इंपोर्ट होकर आने वाली गाड़ियों पर भारत में 100 फीसदी तक इंपोर्ट ड्यूटी लगती है. एक सूत्र का कहना है कि टेस्ला ने अपने पक्ष में भारत में जमकर लॉबिंग की थी लेकिन उसके इन प्रयासों का कोई फायदा नहीं हुआ. टेस्ला को उम्मीद थी कि केंद्र सरकार बजट में इस संबंध में घोषणा करेगी. केंद्र सरकार ने एक फरवरी को बजट में इंपोर्ट ड्यूटी में कटौती की कोई घोषणा नहीं की. इसके बाद टेस्ला ने भारत में अपनी कारों को बेचने की योजना को रोक दिया.
ये भी पढ़ें : Mercedes की इन कारों में आई बड़ी खराबी, कंपनी की निगरानी में 3 लाख से ज्यादा गाड़ियां
कंपनी शोरूम के लिए देख रही थी जगह
दो सूत्रों ने बताया कि इससे पहले कई महीनों तक टेस्ला नई दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु सहित देश के कुछ प्रमुख शहरों में अपने शोरूम और सर्विस सेंटर के लिए जगह तलाश रही थी. हालांकि अब इसे रोक दिया गया है. भारत सरकार और टेस्ला ने इस खबर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. टेस्ला ने भारत में अपनी कारों की लॉन्चिंग के लिए एक टीम भी नियुक्त की थी. हालांकि अब इस टीम को दूसरे देशों के बाजारों की जिम्मेदारी दे दी गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Electric vehicle, Electric Vehicles, Elon Musk, Tesla
FIRST PUBLISHED : May 13, 2022, 21:48 IST