नई दिल्ली. अगर आपका अकाउंट देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई (SBI) में है तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल, एसबीआई ने शनिवार को फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (Fixed Deposit) की ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है. हाल ही में प्राइवेट सेक्टर के एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने भी एफडी की ब्याज दरों में इजाफा किया था.
इस अवधि के फिक्स्ड डिपॉजिट पर बढ़े हैं रेट
एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक, बैंक ने एक साल या उससे अधिक और दो साल से कम अवधि के फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर बढ़ाया है. बैंक ने इस अवधि के एफडी पर ब्याज की दर को 10 बेसिस प्वाइंट यानी 0.10 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है. अब एसबीआई एक साल या उससे अधिक और दो साल से कम अवधि में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर 5 फीसदी की बजाय 5.1 फीसदी ब्याज देगा.
ये भी पढ़ें- Karur Vysya Bank ने एफडी की ब्याज दरों में किया बदलाव, जानिए अब क्या होंगी नई दरें
15 जनवरी, 2022 से प्रभावी हुई नई दरें
नई दरें शनिवार (15 जनवरी, 2022) से प्रभावी हो गई हैं. ब्याज की ये दरें 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी के लिए है. वहीं, एक साल या उससे अधिक और दो साल से कम अवधि की एफडी पर सीनियर सिटीजंस को 5.50 फीसदी की जगह अब 5.6 फीसदी ज्यादा मिलेगा. खास बात है कि बैंक ने अन्य अवधि की एफडी के ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया है.
नॉन-सीनियर सिटीजंस के लिए एसबीआई एफडी की नई दरें-
अवधि मौजूदा ब्याज दरें नई ब्याज दरें
7 दिन से 45 दिन तक 2.9% 2.9%
46 दिन से 179 दिन तक 3.9% 3.9%
180 दिन से 210 दिन तक 4.4% 4.4%
211 दिन या उससे अधिक लेकिन 1 साल से कम 4.4% 4.4%
1 साल या उससे अधिक लेकिन दो साल से कम 5% 5.1%
2 साल से या उससे अधिक लेकिन 3 साल से कम 5.1% 5.1%
3 साल से या उससे अधिक लेकिन 5 साल से कम 5.3% 5.3%
5 साल से या उससे अधिक लेकिन 10 साल से कम 5.4% 5.4%
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bank FD, FD Rates, Sbi