नई दिल्ली. आज भी निवेश की बात करें तो ज्यादातर लोग एफडी यानी फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) की सलाह देते हैं. निवेश करने के लिहाज से एफडी (FD) बेहतर विकल्प माना जाता है, जिसमें गारंटी के साथ रिटर्न मिलता है. इसमें सेविंग अकाउंट (Saving Account) के मुकाबले ज्यादा रिटर्न मिलता है. वहीं, प्राइवेट सेक्टर के करुड़ वैश्य बैंक यानी केवीबी (Karur Vysya Bank) ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बदलाव किया है.
करुड़ वैश्य बैंक ने ब्याज दरों में बदलाव 2 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट पर किया गया है. नई दरें 12 जनवरी, 2022 से लागू हो चुकी हैं. अब फिक्स्ड डिपॉजिट पर 3.25 से लेकर 5.75 फीसदी तक का ब्याज मिलेगा. वहीं, सीनियर सिटीजंस को 0.50 फीसदी ज्यादा मिलेगा.
ये भी पढ़ें- जनवरी 2022 में आ सकता है फॉर्च्यून तेल बनाने वाली कंपनी Adani Wilmar का आईपीओ, साइज घटाकर ₹3,600 करोड़ किया
बदलाव के बाद करुड़ वैश्य बैंक 7 से 90 दिनों में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर 3.25 फीसदी ब्याज देगा. 91 से 120 दिनों की एफडी पर 3.50 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाएगा और 121 से 180 दिनों में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर 3.75 फीसदी ब्याज मिलेगा. 181 से 270 दिन की फिक्स्ड डिपॉजिट पर करुड़ वैश्य बैंक 4 फीसदी ब्याज की पेशकश करेगा. 5 साल और उससे ऊपर मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर 5.60 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
अवधि ब्याज दर
7-14 दिन 3.25 फीसदी
15-30 दिन 3.25 फीसदी
31-45 दिन 3.25 फीसदी
46-90 दिन 3.25 फीसदी
91-120 दिन 3.50 फीसदी
121-180 दिन 3.75 फीसदी
181-270 दिन 4.00 फीसदी
271 दिन – 1 साल से कम 4.25 फीसदी
1 साल – 2 साल से कम 5.15 फीसदी
2 साल – 3 साल से कम 5.25 फीसदी
3 साल – 5 साल से कम 5.40 फीसदी
5 साल और उससे ऊपर 5.60 फीसदी
KVB – Tax Shield 5.75 फीसदी
सीनियर सिटीजंस को 0.5 फीसदी ज्यादा ब्याज
सीनियर सिटीजंस को नियमित ग्राहकों के मुकाबले फिक्स्ड डिपॉजिट पर 0.50 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलती हैं. ताजा बदलाव के बाद सीनियर सिटीजंस को एक साल से 5 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 5.90% तक का ब्याज मिलेगा. वहीं, नॉन-सीनियर सिटीजंस की तरह केवीबी-टैक्स शील्ड योजना के तहत सीनियर सिटीजंस के लिए भी नई दरें 5.75 फीसदी होंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bank FD, Fixed deposits